हरदोई। हर घर नल योजना पर सरकारी सिस्टम पलीता लगता हुआ नजर आ रहा है। जनपद के हरपालपुर कस्बे में करीब एक दशक पूर्व करोड़ो की लागत से बनाई गई पानी की टंकी लोगों के लिए बेमतलब साबित हो रही है। करीब 6 माह से अधिक का समय बीत गया है लोगों को पेयजल आपूर्ति की एक बूंद तक नसीब नहीं हो सकी है। जिम्मेदार लोग कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं।
हरपालपुर ग्राम पंचायत के मजरा गुलौली गांव में करीब एक दशक पूर्व कस्बे के लगभग 15 हजार की आबादी को शुद्ध पेयजल के लिए पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था। पानी की टंकी ग्राम पंचायत को करीब 4 वर्ष पूर्व हैंड ओवर कर दी गई थी। इसके बाद से लगातार कभी विद्युत दोष तो कभी मोटर पंप की खराबी के कारण कभी भी ग्रामीणों को निर्वाध रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी। जिसको लेकर स्थानीय बसींदों ने कई बार खंड विकास अधिकारी से लेकर जिला अधिकारी व मुख्यमंत्री तक शिकायती पत्र भेजे गए। पिछले 6 माह से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बंद है। पानी की टंकी बिल्कुल शोपीस नजर आ रही है। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी लोगों को इसका कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। कस्बा निवासी सर्वेंद्र मिश्रा ज्ञानेंद्र सिंह ओम प्रकाश सिंह ने बताया पानी की टंकी के निर्माण के दौरान ग्रामीणों को पेयजल के लिए बिछाई गई पाइपलाइन काफी घटिया किस्म की होने के कारण पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। तथा पेयजल के लिए किए गए कनेक्शन अधिकांश में पानी की आपूर्ति ही नहीं हो पा रही है। ग्राम प्रधान सज्जाद मंसूरी ने बताया पानी की टंकी में लीकेज होने के कारण पेयजल आपूर्ति बंद है। जिसको लेकर जल निगम को सूचना भेज दी गई है। संबंधित ठेकेदार के द्वारा मरम्मत कार्य कराया जाना है। जल्द ही उच्च अधिकारियों से मिलकर पेयजल आपूर्ति बहाल कराए जाने प्रयास किया जायेगा।