हरदोई। शाहाबाद तहसील में तैनात नगर क्षेत्र के लेखपाल ने एक महिला से₹200 न मिलने के कारण उसका जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया। महिला के भाई ने मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों को शिकायत भेज कर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । शाहाबाद तहसील क्षेत्र के मोहल्ला दिलेरगंज निवासी राम प्रकाश राठौर के अनुसार उनकी बड़ी बहन माला देवी का शाहाबाद नगर क्षेत्र के ही मोहल्ला की गिगियानी में विवाह हुआ है। उनको जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी इसलिए महिला के भाई राम प्रकाश ने शाहाबाद नगर क्षेत्र के लेखपाल अमित मिश्रा से आवेदन करने से पहले ही मायका और ससुराल एक ही जगह होने की बात बताई। इस पर लेखपाल अमित ने बताया की भाई के जाति प्रमाण पत्र के आधार पर रिपोर्ट लगा दी जाएगी। बकौल रामप्रकाश आवेदन करने के बाद बहन माला देवी जब लेखपाल के पास अपनी रिपोर्ट लगवाने के लिए पहुंची तो लेखपाल ने उनसे ₹200 की मांग की। माला देवी के अनुसार उन्होंने अवैध रूप से मांगे गए ₹200 देने से इनकार किया तो लेखपाल ने उनका जाति प्रमाण पत्र रिजेक्ट कर दिया। बहन का जाति प्रमाण पत्र रिजेक्ट करने की शिकायत राम प्रकाश द्वारा उच्च अधिकारियों सहित उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री से की गई है।