Graminsaharalive

Top News

जांच की भनक लगते ही शटर गिरा भागे झोलाछाप,भरावन क्षेत्र के 21 अस्पताओं को नोटिस

जांच की भनक लगते ही शटर गिरा भागे झोलाछाप,भरावन क्षेत्र के 21 अस्पताओं को नोटिस

हरदोई । भरावन क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे 21 निजी अस्पतालों से सीएचसी अधीक्षक ने नोटिस जारी करते हुए तीन दिन जवाब मांगा है। 

दरसल वर्षों से भरावन क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या चार गुनी बढ़ गयी है, इन डॉक्टरों के चंगुल में फंसकर कई परिवार तबाह हो चुके हैं। ये अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की मेहरबानी से चल रहे हैं । कई संचालकों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है तो कोई मोटे खर्चे के दम पर लोगों की जिंदगी से खेल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर कई बार कागजी घोड़ा दौड़ाकर अपने होने की हाजिरी लगाकर सो जाते हैं। मंगलवार को सीएचसी अधीक्षक भरावन अरविंद मिश्रा झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाई की याद आयी।टीम गठित की और जांच करवाई जिसमें 21 अस्पताल बगैर पंजीयन के संचालित मिले इनको नोटिस जारी की गई।  महमदापुर में संचालित न्यू बाला जी , दीक्षा अस्पताल , केयर हॉस्पिटल , शिवम नर्सिंग होम , मूलचंद्र हॉस्पिटल , स्टार हॉस्पिटल , एसएन हड्डी अस्पताल , न्यू हिंद हॉस्पिटल आदि अस्पताल संचालकों को नोटिस थमाते हुए कहा गया है की अस्पताल संबंधी कागजात 3 दिवस में उपलब्ध कराएं अन्यथा एफआईआर के लिए तैयार रहें । क्षेत्र में ही संचालित सक्सेना क्लिनिक व सूर्या अस्पताल के संचालक को जैसे ही जानकारी मिली तो शटर बंद कर भाग गए ।

नेवादा , दखिलौल सहित कई जगह फर्जी अस्पताल

अतरौली । क्षेत्र के ही नेवादा , दखिलौल , ढिकुन्नी , कनौरा , गोडवा , गोनी , बहेरिया , भटपुर , चमका , शिवपुरी छावन , नेवादा , दखिलौल  में धड़ल्ले से बिना पंजीकरण के अस्पताल चलाए जा रहे हैं , कुछ मेडिकल स्टोर संचालक भी तख्त पर मलेरिया , डेंगू , मियादी बुखार से पीड़ित लोगों को लिटाकर खुलेआम ग्लूकोस चढ़ा रहे हैं । वहीं सीएचसी अधीक्षक डाक्टर अरविंद मिश्रा ने बताया बगैर पंजीकरण अस्पतालों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!