हरदोई जनपद के अरवल थाना क्षेत्र के श्रीमऊ गांव निवासी एक महिला द्वारा गुजरात में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लेने के बाद सोमवार को उसका शव गांव पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के श्रीमऊ गांव निवासी अजय कुमार के पुत्र पुनीत की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व सांडी थाना क्षेत्र के नबाब गंज निवासी खेमकरन की पुत्री लक्ष्मी के साथ हुई थी।शादी के बाद पुनीत लक्ष्मी को साथ लेकर मजदूरी करने गुजरात चला गया था।जहाँ लक्ष्मी ने अज्ञात कारणों के चलते शनिवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।घटना के बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसका शव सोमवार को जैसे ही श्रीमऊ स्थित उसके घर आया तो परिवार में कोहराम मच गया।मृतका के पिता खेमकरन ने अरवल थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी कि उसकी पुत्री लक्ष्मी उसके दामाद पुनीत के साथ गुजरात मे रहती थी जहां उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।उसका शव सोमवार को गांव आ गया है।उसका किसी तरह कोई आरोप पुत्री के ससुरालीजनों पर नही है।