पिहानी । अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रविवार को कस्बे के इच्छा पूरी मंदिर के ट्रस्टी हरि वैष्णव, ओम रस्तोगी, भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह ,राहुल गुप्ता, सेठ अरुण गुप्ता ,प्रदीप अवस्थी अभिषेक वैश रिशु, बृजेश गुप्ता, नीरज सिंह ,रामदास कटियार इससे करो भक्तों ने राम शोभा यात्रा निकाली। श्री राम शोभा यात्रा में जय श्री राम के उद्घोष के साथ संपूर्ण सनातन भक्तगण द्वारा गगन भेदी नारे लगाए गए। कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ, कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, नितिन तोमर, मोहित कुमार, सौरभ यादव ,जगपाल ,संजय सिंह, सुशील त्रिपाठी, राज कपूर सहित दर्जनों सिपाही शोभा यात्रा की सुरक्षा कर रहे थे।शोभा यात्रा से पहले सभी भक्तगण शहर के इच्छा पूरी मंदिर से एकजुट हुए। इसके बाद मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा जूनियर हाई स्कूल के रास्ते होते हुए बंदर पार्क रोड पहुंची। कटरा बाजार, नगर पालिका ,ठाकुरद्वारा, बैंक आफ इंडिया होते हुए शोभा कस्बे के शिव मंदिर भुरेश्वर पहुंचा। उसके बाद शोभा यात्रा मिश्राना पहुंची। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु डीजे व गाजे-बाजे की धुन पर जमकर थिरकते रहे। वहीं भक्तगण भगवान श्री राम का भगवा झंडा लेकर चल रहे थे। शोभायात्रा में शामिल महिला-पुरुष व बच्चे काफी उत्साहित दिखे। ब्लॉक रोड पर श्रद्धालु भक्त जमकर झूमे और जय श्री राम की उद्घोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमाय हो गया।