Graminsaharalive

Top News

जयंती की पूर्व संध्या पर बच्चों ने मिसाइल मैन को किया याद

जयंती की पूर्व संध्या पर बच्चों ने मिसाइल मैन को किया याद

पोस्टर बनाकर देश के लिए किए गए योगदान को उकेरा
सुरसा हरदोई।फ़ोटो
विकास खंड सुरसा के ग्राम म्योनी स्थित राज्य स्तरीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती की पूर्व संध्या पर चित्रों में माध्यम से याद किया। कक्षा दो की छात्रा सीलम ने डॉ. कलाम के बचपन का चित्र बनाया। कक्षा पाँच की छात्रा राधा देवी, उपमा सिंह व छात्र मनु सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति का पोस्टर पर बेहतर चित्र बनाकर उनके विचारों को स्थान दिया। वहीं कक्षा पाँच की छात्रा रोली देवी, राशि सिंह व कक्षा चार के हर्ष गौतम, श्रद्धा देवी, अल्पता सिंह आदि बच्चों ने मिसाइल मैन द्वारा देश को दी गईं मिसाइलों को चित्रों में माध्यम से उनके योगदान को याद किया। बच्चों ने भी उनकी प्रतिरूप मिसाइल को आकाश पृथ्वी और इंडिया भारत नाम से कई मिसाइल के मॉडल बनाकर प्रदर्शित किये। राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गौतम ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ. कलाम के आदर्शों पर चलते हुए कड़ी मेहनत व तपस्या करनी चाहिए। जिस क्षेत्र में हम अपना सर्वस्व देने के लिए समर्पित रहेंगे तो कहीं ना कहीं ऐसे महान व्यक्तित्व की तरह देश के लिए योगदान कर अपने गांव जनपद का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए डॉ कलाम के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के शिक्षकों व। बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार व बच्चों ने अमरूद व नींबू के पौधे रोपित किए।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!