पाली, हरदोई। पाली क्षेत्र के जम्हौरा गांव में शनिवार रात अज्ञात कारणों से लगी आग से नगदी, झोपड़ी और घर की गृहस्थी का समस्त सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।
पाली क्षेत्र के जम्हौरा गांव में खुशीराम यादव झोपड़ी डालकर रहते हैं, शनिवार रात को उनकी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक वह कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। खुशीराम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर बुझाने की कोशिश की, जब तक आग बुझी आग से 8 हजार रुपए की नगदी, कपड़े, बर्तन, बिस्तर, चारपाई समेत समस्त गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था। अग्नि पीड़ित खुशीराम यादव आग से सब कुछ जल जाने से काफी व्यथित हैं। उनके घर में खाने को अनाज और पहनने को कपड़े तक नहीं बचे हैं। उन्होंने अग्नि कांड के बाद अलग रह रहे भाई के कपड़े मांग कर पहने। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।