हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के लखमापुर गाँव मे दो पक्षों में लाठी डंडे चलने की घटना सामने आई है लखमापुर निवासी रामबेटी उम्र 60 वर्ष पत्नी हरी नारायन ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में गांव के ही कुछ लोगों पर लाठी डंडों से मारने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है जानकारी के मुताबिक पहुंचनाखेड़ा लखमापुर निवासी रामबेटी पत्नी हरिनारायन रविवार को अपने दरवाजे के सामने बैठी थी तभी लखमापुर निवासी रामनिवास उम्र 65 वर्ष पुत्र छोटे लाल व अवनीश पुत्र रामनिवास व अंकित पुत्र राधाकृष्ण ने दरवाजे पर आकर उनके पुत्र अशोक पोते राजेश कुमार को गाली गलौज करते हुए लाठियों से मारा पीटा और आरोप है कि सन्ध्या पत्नी रामवीर ने रामबेटी को बांके से मारा जिससे गंभीर चोटें आई हुई है और जान से मारने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है