पाली, हरदोई। पाली कस्बे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी लेकर कृष्ण भक्तों में खासा उत्साह है। रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पाली कस्बे की बाजार में भक्तों ने जमकर खरीददारी की, यहां श्रीकृष्ण भक्तों ने भगवान कृष्ण की मूर्ति, झूला, वस्त्र, रंग बिरंगी झालरों, बंदनवार, भगवान श्रीकृष्ण के चित्र के कैलेंडर और पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी की।
कस्बे की बाजार में भगवान कृष्ण की आकर्षक मूर्ति एवं झूला समेत अन्य सामान से दुकानें सजी हुई हैं। इन दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। पाली कस्बे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर साल धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।