शाहाबाद हरदोई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। अध्यक्ष नगर मंडल शाहबाद अनिल पांडे पिंटू के नेतृत्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले में प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की। नगर अध्यक्ष अनिल पांडे ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच केक काटा और सभी को खिलाया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अनिल पांडे पिंटू ने कहा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। ऐसे युगपुरुष को सभी लोग प्रणाम करते हैं और उनके दीर्घायु की कामना करते हैं। इस अवसर पर सुभाष सिंह, अंकित गुप्ता, विकास मौर्य, कुलदीप श्रीवास्तव, विपिन सैनी, कृति वर्मा, विमलेश कुमारी, श्यामा गुप्ता, राजीव राठौर, अभिजीत सिंह, देवेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे। सीएचसी प्रभारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्तदान किया।जिसमें रक्त दाताओं को सीएमओ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन सभी जगह मनाया जा रहा है। सीएचसी प्रभारी डाक्टर प्रवीण दीक्षित के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मी सुजल,मुकुल और फहीम ने जिला ब्लड बैंक में रक्तदान कर प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन मनाया। डाक्टर दीक्षित ने बताया रक्तदान से बड़ा दान नहीं होता। रक्तदान कर आप दूसरे का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदाताओं को सीएमओ डाक्टर रोहिताश कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।