हरदोई । स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य समारोह के साथ समापन हो गया। समापन समारोह में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया।
जनपदीय क्रीड़ांगन में 7 दिसंबर से प्रारंभ हुई दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी क्षमता और कौशल का प्रदर्शन किया गया।
इस आयोजन के दौरान दौड़, कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद, लंबी कूद, बैडमिंटन सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था। जिले के समस्त 19 विकास खण्ड से लगभग 3500 प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने दमखम का प्रदर्शन किया।
गुरुवार को भव्य उद्घाटन समारोह के साथ प्रारंभ जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुक्रवार को इसी प्रकार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य आयोजित समारोह के साथ समापन हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी आर के द्विवेदी, छोटेलाल, ब्रजेश त्रिपाठी, अनुज कुमार, बरिष्ठ समाजसेवी अभय शंकर गौड़ एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शिव शंकर पांडे, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी, शिक्षक नेता संदीप कुमार, सुनील यादव सहित जिला व्यायाम शिक्षक के वी अवस्थी एवं शिमला सिंह तथा समस्त खेल अनुदेशकों एवं क्रीड़ा प्रभारियों की उपस्थिति में विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया।
कछौना बना जिला चैंपियन तो वहीं सुरसा रहा उपविजेता
क्रीड़ा प्रतियोगिता में कल 154 मेडल के साथ कछौना ने बाजी मारते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा किया तो वहीं मेडल तालिका में 133 मेडल प्राप्त करने वाले सुरसा को उपविजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 3500 बच्चों ने अपना दम दिखाते हुए या सिद्ध किया की उनमे कोई कमी नहीं। परिणाम स्वरूप कुल 365 बच्चे प्रथम रहे तो वहीं लगभग 800 बच्चों ने विशेष रूप से अपनी क्षमता का लोहा मनवाया। खेलकूद प्रतियोगिता में अपने हौसले की उड़ान दिखाने वाले कछौना के दिलशाद ने प्राथमिक वर्ग बालक दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं बालिका वर्ग में कोथावां की मोनी ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक वर्ग में टोडरपुर के आरिफ ने दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं बालिका वर्ग में बेहन्दर की मानसी वर्मा ने अपना दबदबा काम रखा।
प्राथमिक वर्ग खो-खो में साडी की टीम प्रथम वही कोथावां की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, उसी प्रकार बालिका वर्ग में टोडरपुर की टीम प्रथम स्थान पर तो वही अहिरोरी की टीम द्वितीय स्थान पर रही।उच्च प्राथमिक बालक वर्ग की कबड्डी में कोथावां की टीम प्रथम स्थान पर एवं शाहाबाद की टीम द्वितीय स्थान पर रही तो वहीं बालिका वर्ग में बेहन्दर की टीम प्रथम स्थान पर एवं टोडरपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही।खो-खो में उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में संडीला की टीम प्रथम स्थान पर तथा टड़ियावां की टीम द्वितीय स्थान पर रही तो वहीं बालिका वर्ग में कोथावां की टीम प्रथम स्थान पर एवं टड़ियावां की टीम द्वितीय स्थान पर रही। पीटी में प्राथमिक विद्यालय सनफरा की टीम का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा तो वही योग में बालक वर्ग में सुरसा एवं कछौना का प्रदर्शन प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहा तो वहीं बालिका वर्ग में सुरसा एवं शाहाबाद का प्रदर्शन श्रेष्टतम रहा। टेबल टेनिस में माधोगंज एवं संडीला बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ रहे तो वही कछौना एवं संडीला ने बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 100 मीटर की स्प्रिंट में टोडरपुर के आरिफ एवं भरावन के सूरज, कछौना के विकास क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे तो वहीं बालिका वर्ग में कोथावां की आकांक्षा पाल, बावन की सुहानी एवं भरखनी की साहिबा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।