हरदोई। समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था एस एस एन जनकल्याण समिति द्वारा जिला कारागार में कारागार लायब्रेरी के लिए धार्मिक पुस्तकें दान दी गईं। इसके अतिरिक्त समिति की ओर से कारागार परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों को रिहाई के बाद पुनः अपराध करने से रोकने एवं अच्छा नागरिक बनाने के उद्देश्य से जनकल्याण समिति की ओर से रविवार को जिला कारागार की लाइब्रेरी के लिए जेल अधीक्षक व जेलर को श्रीरामचरितमानस, श्रीमद्भागवत गीता, दुर्गासप्तशती, गीता सार संग्रह, सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा सहित 525 धार्मिक ग्रन्थ व पुस्तकें प्रदान कीं। इसके बाद समिति से जुड़े लोगों ने कारागार परिसर में 11 वृक्ष भी रोपित किये। समिति के संस्थापक अरविंद कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि उनका उद्देश्य है कि कारागार में निरुद्ध बन्दियों को जेल में अच्छा माहौल मिले और खाली समय में वे धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन कर उससे अच्छे विचारों को ग्रहण करें। उन्होंने यह भी बताया कि जो बन्दी आर्थिक परेशानी के कारण जुर्माना न जमा कर पाने से मामूली धाराओं में बंद हैं ऐसे बन्दियों का जुर्माना जमा कर उन्हें रिहा कराने के लिए भी समिति की ओर जल्दी ही प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर समिति की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मीना टण्डन, श्रद्धा मिश्रा, मंजू सिंह नीलम सिंह डॉ सोहिनी द्विवेदी पवन प्रजापति, पूनम सिंह प्रीती मिश्रा एवं विमलेश मिश्र सहित सहित अन्य सदस्य व तथा जिला कारागार अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।