हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है की बात शौच के लिए खेतों पर जा रही थी, उसी समय युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती का आरोप है कि मोहल्ले के अनीश ने उसे उस वक्त पकड़ा जब वह घर से खेत पर शौच करने के लिए जा रही थी। विरोध करने पर अनीश ने उसे जान से मार डालने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर युवती को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा है।