पाली,हरदोई। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पाली में बृहस्पतिवार को छात्र संसद, शिशु भारती कन्या भारती के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू मौजूद रहे।
पाली कस्बा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र संसद, शिशु भारती, कन्या भारती का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू द्वारा छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ देवेश मिश्रा ने की। मंच संचालन प्रवक्ता आशुतोष तिवारी ने किया। सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पार्चन किया। जिसके बाद सरस्वती वंदना का कार्यक्रम हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह के द्वारा क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू को स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। गणित के प्रवक्ता पुरुषोत्तम दीक्षित के द्वारा डॉ देवेश मिश्रा को सम्मानित किया गया। विधायक रानू सिंह ने विद्यालय की प्रधानमंत्री प्रियंका दीक्षित को शपथ दिलाई गई। उसके उपरांत छात्र संसद, कन्या भारती, शिशु भारती के सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान विधायक ने कहा कि छात्र संसद विद्यार्थियों और विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती है। इस कार्यक्रम से छात्रों के अंदर नेतृत्व की भावना जाग्रत होती है। वह जहां जाते हैं वहां समाज का नेतृत्व करते हैं। प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह ने कहा विद्यालय शैक्षिक गतिविधियों का केंद्र है, विद्यालय में छात्र संसद, शिशु भारती, कन्या भारती यह संगठन बनाए गए हैं जो कि सभी शिशु मंदिर, विद्या मंदिर में संचालित हैं। संगठनों का मुख्य उद्देश्य छात्रों का विकास करना है, नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। इस मौके पर जीव विज्ञान प्रवक्ता प्रवीण मिश्रा, अभय त्रिवेदी, अनूप त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।