आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज
हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र में एक बंद मकान में छात्रा के साथ दुष्कर्म कर छत से गिराकर घायल करने के आरोप में छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने व हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना छात्रा के भाई द्वारा थाने में दी गयी तहरीर में कहा गया था कि उसकी बहन को थाना क्षेत्र के बरनई गांव निवासी आरोपी विशाल राठौर पुत्र अरुण बहला फुसलाकर बीते शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे कटरा विल्हौर हाइवे के किनारे पुल के पास बने अपने स्वयं के मकान में ले जाकर बंद कर दिया।तथा बुरी नियत से दुष्कर्म का प्रयास किया।चिल्लाने पर आरोपी कमरा बाहर से बंद करके चला गया।तथा उसकी बहन ने अपनी आवरू बचाने के लिए विपक्षी की अनुपस्थिति में दो मंजिला मकान की छत से कूदकर अपनी जान बचाई जिसमे वह घायल हो गयी है।छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने बरनई गांव निवासी आरोपी विशाल राठौर पुत्र के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने व हत्या के प्रयास सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।हालांकि छात्रा की हालत गम्भीर होने से उसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया।