शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हिरौली में पिता पुत्र छत से नीचे गिर गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हिरौली में रितेश पुत्र रोशनलाल अपने दो वर्षीय पुत्र हर्षित के साथ छत पर खेल रहा था।हर्षित दीवार की ओर दौड़ा तो उसे पकड़ने के लिए पिता रितेश भी उसके पीछे भागा लेकिन चारदीवारी कमजोर होने के कारण चारदीवारी पिता का भार नहीं रोक पाई और पिता पुत्र सहित चारदीवारी भर-भराकर नीचे गिरी ।जिससे हर्षित के सिर में चोट आई और पिता भी घायल हो गया।दोनों को सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टरों ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया। हर्षित अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।