हरदोई जिले की विकास खंड साण्डी के प्राथमिक विद्यालय परसूपुरवा में ग्राम स्तरीय शिक्षा का चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी संजीव भारती ने उपस्थित छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन के विषय में संपूर्ण जानकारी की और कहा छात्र-छात्राएं ही राष्ट्र की धरोहर है। इस दौरान उपस्थित अभिभावकों से सभी बंच्चो को नियमित स्कूल भेजने की अपील की।
चौपाल कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों को निरंतर विद्यालय भेजें जिससे बच्चे निपुण हो सके।उन्होंने विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थित रहने बाले बच्चों को पुस्तक वितरण कर सम्मानित किया।इस मौके पर काफी संख्या में आए अभिभावकों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिल कश्यप के द्वारा कार्यक्रम में आए हुए समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में एआरपी अभय यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज यादव, अध्यक्ष दरबारी यादव, सहायक अध्यापक संदीप सिंह, अशोक कुमार, लखपत यादव समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।