शाहाबाद हरदोई। बीती रात बेखौफ चोरों ने एक मकान का ताला काट कर चार लाख की नगदी सहित 12 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है। पीड़ित गृह स्वामी ने शाहाबाद कोतवाली पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लुकमानपुर निवासी अनुज कुमार पुत्र फौजे लाल के अनुसार 26 /27 की रात्रि में चोरों ने उसके घर में ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। अनुज कुमार के अनुसार 26/ 27 की रात्रि में वह तकरीबन 1:00 बजे हरदोई से अपना कार्य करके वापस लौटा और बरामदे में सो गया। घर के अंदर उसकी बुजुर्ग मां सोई हुई थी। पत्नी अपने मायके चली गई है। अनुज जब सुबह जागा तो उसके कमरे का ताला टूटा हुआ था। उसने अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा हुआ बक्सा गायब है। मनोज कुमार के अनुसार बक्से में खेत बिक्री के चार लाख रुपए की नगदी, सोने का हार, सोने की मांग बेंदी, कान के दो जोड़ी सोने के झाले, एक जोड़ी कान के सोने के कुंडल, चांदी की दो जोड़ी पायल, एक कमर बिछुआ और एक चांदी की चेन और हाथ की लर रखी हुई थी। जिसे चोर उठा ले गए। बताया जाता है पीछे जानवर बांधने वाले गोड़े से अनुज के घर में घुसे और मेन दरवाजा बंद रहा। अंदर के कमरे के दरवाजे का ताला काट कर चोरों ने कमरे में रखा हुआ बक्सा उठा लिया और आराम से चलते बने। सुबह घटना की जानकारी होने पर गांव में दहशत व्याप्त हो गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा फोर्स बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। घटना के बाद से लुकमानपुर गांव के आसपास के ग्रामों में दहशत व्याप्त है।
तीन चोरियों का पर्दाफाश नहीं कर पाई पुलिस
लुकमानपुर गांव के बगल में हूसेपुर गांव में पिछले माह तीन चोरी की घटनाएं हुई थी। चोरों ने एक ही रात में अलग-अलग घरों में चोरी करके तकरीबन 10 लख रुपए का जेवर और नगदी साफ की थी। चोरी की घटनाओं की शाहाबाद कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज हुई परंतु शाहाबाद कोतवाली पुलिस अभी तक एक भी चोरी का पर्दाफाश से नहीं कर सकी। या यह कहे कि कोतवाली पुलिस चोरी की घटनाओं के खुलासे में कोई दिलचस्पी नहीं रखती है। बीती रात चोरों ने 12 लाख रुपए की चोरी करके पुलिस को फिर चुनौती दे डाली है। अब देखना यह है क्या यह चुनौती पुलिस स्वीकार करती है या फिर हाथ पर हाथ रख कर बैठ जाती है।