Graminsaharalive

Top News

चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, होमगार्ड पर भी होगी कार्यवाही

चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, होमगार्ड पर भी होगी कार्यवाही

हरदोई में पुलिस अधीक्षक के निर्देशों को ना मानना प्रभारी निरीक्षक उपनिरीक्षक समेत दो कांस्टेबलों को भारी पड़ गया। पुलिस अधीक्षक ने रात्रि गश्त को बढ़ाने और विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए थे लेकिन पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के बाद भी कोतवाली से हुई चंद कदमों की दूरी पर चोरी की घटना के मामले में बड़ी कार्यवाही हुई है। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक समेत दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से महकमें में हड़कंप मच गया है।लगातार पुलिस अधीक्षक अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर पहल कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक पुलिस कर्मियों को लगातार निर्देशित भी करते आ रहे हैं कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लेकिन हरदोई पुलिस अपनी लचर कार्यशैली से बाहर अब तक नहीं निकल पा रही है जिसके चलते बीती रात बिलग्राम में शांति ज्वैलर्स और आलीशान शॉपिंग मॉल में चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोरों द्वारा ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ा गया जबकि शॉपिंग मॉल से नगदी लेकर फरार हो गए इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाही कर दी है।

पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा बिलग्राम के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक शिवेंद्र राय, हेड कांस्टेबल प्रदीप शुक्ला, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया व ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड कमलेश के संबंध में जिला कमांडेंट को रिपोर्ट प्रेषित कर दी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों और होमगार्ड पर प्रभावी रात्रि गश्त ना करने को लेकर कार्यवाही की है साथ ही एक बार फिर पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य दायित्वों के प्रति उदासीनता शिथिलता ना बरते अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी और दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिलग्राम कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उप निरीक्षक दो कांस्टेबल और एक होमगार्ड पर कार्रवाई की गई है।

Related Articles

error: Content is protected !!