शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने 29 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दिनदहाड़े चोरी हुई बाइक को बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों को जेल भेजा गया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कठमा निवासी शिवराज अपनी पत्नी की दवा लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद आए थे। दिन में तकरीबन 12:00 बजे उनकी स्प्लेंडर बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। एक जून को बाइक चोरी की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज की गई। कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरों का तलाशी अभियान शुरू किया। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने हरियाली बाजार के निकट दो युवकों को बाइक सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम राम लखन पुत्र बलवीर निवासी ग्राम कचूरा थाना शाहाबाद तथा दूसरे ने अपना नाम विकास पुत्र जितेंद्र निवासी ग्राम निजामपुर थाना मंझिला बताया। दोनों के पास से कठमा निवासी शिवराज की चोरी गई बाइक बरामद हुई है। दोनों युवकों को जेल भेजा गया। पुलिस की इस कार्रवाई से बाइक चोरों में दहशत व्याप्त हुई है।