हरदोई जनपद के सांडी कस्बे के शिवम इंटर कॉलेज में 23 अक्टूबर कीरात हुई बड़ी चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम व पत्रकारों को स्कूल के प्रबंधक ने सम्मानित किया।
बताते चलें कि कस्बे के शिवम इंटर कॉलेज में बीती 23 अक्टूबर की रात चपरासी को बंधक बनाकर नगदी औरअभिलेख चोरी कर लिए गए थे। पुलिस ने घटना में शामिल नाबालिक चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी में गई नगदी और सामान बरामद किया था। इसके उपलक्ष्य में स्कूल के प्रबंधक शिवम यादव ने थाना प्रभारी सुरेश कुमार मिश्रा सहित पूरी पुलिस टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का काम किया गया है।इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा इस तरीके से आयोजित सम्मान समारोह से पुलिस को भी बल मिलता है।इस मौके पर सांडी थाने की पुलिस टीम व पत्रकार बृजेंद्र शर्मा ,विनीत पांडेय,राजेश अग्निहोत्री, सावन सैनी,दीपक पांडेय,सहित सभी पत्रकार भी मौजूद रहे।