रिपोर्ट: रोहित सिंह
हरदोई के सुरसा कस्बे में 10 नवम्बर की रात चोरों ने तीन दुकानों के शटर व ताले काटकर लाखों के नगदी व जेवरात की चोरी कर लिए थे। चोरी की इन घटनाओं से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गयी थी। घटना के बाद पुलिस ने जल्द खुलासे की बात कही थी पर आज तक कोई खुलासा नहीं कर सकी है। लोगों को इंतजार है कि इस बड़ी चोरी का खुलासा आखिर कब तक होगा।
बतातें चलें कि सुरसा थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर यशी ज्वैलर्स की दुकान समेत तीन दुकानों में 10 नवम्बर की रात अज्ञात चोरों ने शटर व ताले काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोरों ने तीनों दुकानों का शटर व ताले तोड़कर लाखों रुपये का सामान व नगदी को पार कर दिया। सदर बाजार स्थित यशी ज्वैलर्स की दुकान का बड़े इत्मिनान से चोरों ने एक एक सामान सहित तिजोरी को उठाया था। तीनों दुकानों के मालिकों के अनुसार चोरों ने लगभग 13 लाख रुपये के जेवर समेत नकदी पर हांथ साफ कर दिया। घटना की सूचना दर्ज हुए लगभग एक सप्ताह बीतने को है पर अभी इस मामले का खुलासा नहीं हुआ है। इस संबंध में थानाध्यक्ष बी.के. मिश्रा ने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से अहम सुराग की तलाश की जा रही है।उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।