हरदोई। हरदोई जिले की शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महमंद निवासी अनस नाम के एक युवक से पुलिस ने चोरी की इनोवा बरामद की है। आरोपी को जेल भेज दिया गया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महमंद निवासी अनस ने कबाड़ हो चुकी अपनी एक इनोवा गाड़ी को खेड़ा खेड़ा बीबीजयी निवासी पप्पू कबाडी के हाथ बिक्री कर दिया था। और उस गाड़ी का चेचिस नंबर और नंबर प्लेट वापस लेकर दिल्ली से चोरी करके लाई गई इनोवा कर में लगा लिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली की गाड़ी को पकड़ लिया। इस गाड़ी की जब जांच की गई तो नंबर प्लेट और चेचिस और इंजन नंबर में अंतर पाया गया। पुलिस ने इनोवा गाड़ी को सीज कर दिया है। आरोपी अनस को जेल भेजा गया।