पाली, हरदोई । नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन रिजवान खां ने सभी सभासदों के साथ भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और समाज में उनके योगदान को याद किया।
भारत के पहले विधि एवं कानून मंत्री एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्माण दिवस पर नगर पंचायत कार्यालय में सभी सभासदों की मौजूदगी में चेयरमैन रिजवान खां ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस मौके पर चेयरमैन ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने दलित समाज को एकता के सूत्र में पिरोकर उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया । आज दलित समाज को जो सामाजिक और राजनीतिक हैसियत प्राप्त है, उसके पीछे डॉ अंबेडकर का संघर्ष और योगदान है। चेयरमैन श्री खां ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने हमेशा छुआछूत का विरोध किया। सामाजिक भेदभाव को खत्म करने के लिए उन्होंने आंदोलन शुरू किया।
वरिष्ठ लिपिक बबलू दीक्षित ने कहा कि भारत रत्न डॉ अंबेडकर से हम सभी को सीख लेने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि एक दबे कुचले समाज को एक ताकत के रूप में परिवर्तित करने का जो काम डॉ अंबेडकर ने किया है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर ने हमेशा रूढ़िवादी विचारधारा का विरोध किया। अंधविश्वास और कुरीतियों का डटकर मुकाबला किया। इस मौके पर सभासद इस्लाम खां, आरिफ खां, रिजवान अली, मुकेश गुप्ता, बृजेश कुशवाहा, शैलेंद्र कुशवाहा, विदुर त्रिवेदी, राकेश कुमार, राजेश कुमार, दिलीप दीक्षित, सचिन कुमार, रंजन श्रीवास्तव, मलिक कमरुल हसन एवं कर्मचारियों में गणेश मिश्रा, श्याम जी, अमित और गुलजार खां आदि ने भी डॉ अंबेडकर को श्रद्धासुमन समर्पित किये ।