पाली, हरदोई । आईसीएसई बोर्ड का सोमवार को रिजल्ट घोषित कर दिया गया, नगर पंचायत पाली के चेयरमैन रिजवान खां के बेटे अली रिजवान खां ने हाईस्कूल की परीक्षा में 93 फीसदी अंक हासिल कर परिवार व कस्बे का नाम रोशन किया है। अली की सफलता पर परिजनों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी।
लखनऊ स्थित जयपुरिया स्कूल में हाईस्कूल के छात्र अली रिजवान खां पाली चेयरमैन रिजवान खां के बड़े बेटे हैं, शुरुआत से ही अली की शिक्षा लखनऊ में रहकर हो रही है। हाईस्कूल में अली के 93 फीसदी अंक आने पर चेयरमैन रिजवान खां ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि अली की इस सफलता पर पूरा परिवार खुश है। वहीं अली ने बताया कि उनकी इस सफलता का श्रेय उनके माता-पिता व शिक्षकों को जाता है।
आईसीएसई बोर्ड में 93 फीसदी अंक लाने वाले अली रिजवान खां को उनके स्कूल के शिक्षकों ने भी बधाई देते हुए उनके उज्जबल भविष्य की कामना की। वहीं पाली नगर में भी परिजनों व शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।