पाली। नगर पंचायत के एक सभासद की चार लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। जिसमें वह चोटिल हो गया। मारपीट की वजह हाल ही में हुए सभासदी चुनाव के दौरान बनी रंजिश को बताया जा रहा है। फिलहाल चोटिल सभासद ने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने पिता-पुत्र सहित चार के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पाली कस्बा के विस्तारित क्षेत्र के नवीन मोहल्ला आजाद नगर सांडी खेड़ा निवासी राकेश गोस्वामी मोहल्ले के सभासद हैं। उन्होंने बताया रविवार की सुबह साढ़े 10 बजे वह रामलीला मैदान में लगने वाली सब्जी मंडी में मनोज के कारखाने पर बैठा था। उसी दौरान बाबरपुर भुडडा निवासी राम सुशील अपने बेटे कुलदीप, मोहल्ले के रावेंद्र व उसके भाई नारेंद्र के साथ आये और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी लाठी-डंडों से मारने पीटने लगे। जिसमें वह चोटिल हो गया। शोरगुल सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने बचाया। तभी जान से मारने की धमकी देते हुए सभी फरार हो गए। सभासद राकेश के मुताबिक हाल ही में हुए नगर पंचायत चुनाव के दौरान उनके विपक्ष में सभासद का चुनाव रामसुशील की पत्नी लड़ी थी। जिसमें उन्हें करारी शिकस्त मिली थी। तभी से राम सुशील का परिवार उससे रंजिश मान रहा है। बताया उसी के चलते उसके साथ मारपीट की गई है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर सभासद को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।