हरदोई। शाहाबाद कस्बे में साइबर ठगों ने चीनी मिल के एक अधिकारी को 10 लाख रुपए की चपत लगा दी। पीड़ित अधिकारी ने शाहाबाद कोतवाली में तहरीर दी है। बरेली जनपद के भूड़ गांव के मूल निवासी कपिल लोनी चीनी मिल में सीनियर मैनेजर के पद पर तैनात हैं। बकौल कपिल 1 दिसंबर को उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया और टेलीग्राम चैनल को इस्तेमाल करने की राय दी गई। साइबर ठगों ने एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत एक लिंक सीनियर मैनेजर कपिल को भेज दिया। बस इस लिंक पर क्लिक करते ही सीनियर मैनेजर के अकाउंट से 10 लाख रुपए निकल गए। सीनियर मैनेजर ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना देकर रिपोर्ट अंकित कराई और साइबर सेल को भी इसकी जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया लोनी मिल अधिकारी की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।