हरदोई।कैंसर भारत के साथ दुनिया भर के लिए एक बड़ी चुनौती है। हर साल चार फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर के देशों को साथ मिलकर कैंसर से लड़ने और इसकी रोकथाम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
शहीद उद्यान स्थित कायाकल्पकेन्द्रम् में वरिष्ठ नेचरोपैथ डॉ० राजेश मिश्र ने कहा कि कैंसर एक घातक बीमारी है और हमारी व्यस्त जीवनशैली के कारण यह तेजी से फैल रही है। उन्होंने कहा कि इलाज़ की अपेक्षा रोकथाम बेहतर है। हम अपनी जीवनशैली को ठीक रखें, जिससे हमें इलाज़ की जरूरत न पड़े। कहा प्राकृतिक जीवन जिएं। प्रकृति प्रदत्त सात्विक चीजों का सेवन करें। कहा प्रकृति की ओर ध्यान न देने के कारण ही आज मनुष्य हजारों प्रकार के रोगों का शिकार बना हुआ है। अतः प्रकृति की ओर लौटने में ही भलाई है।
नगर के जाने-माने होम्योपैथ डॉ सरल कुमार ने कहा कि फास्ट फूड, तम्बाकू उत्पाद, शराब, पेस्टीसाइड कैंसर कारक हैं। कहा चालीस प्रतिशत कैंसर का कारण तम्बाकू है। मोबाइल का रेडिएशन खतरनाक है। तकिया के पास मोबाइल रखकर सोना कैंसर कारक है। कहा जीवनशैली ठीक रखकर कैंसर से बचा जा सकता है। कैंसर के प्रारम्भ में सर्जरी से लाभ होता है। उन्होंने ब्रोकोली जैसी हरी सब्जियों के सेवन की सलाह दी।डॉ श्रुति दिलीरे, डॉ अभिषेक पाण्डेय, ललित गुप्ता, दीपाली उपस्थित रहे।