हरदोई।पाली क्षेत्र के रूपापुर में चलती रोडवेज बस में एक महिला को बच्चे को जन्म दिया। महिला पति के साथ अजमेर से लहरपुर जनपद सीतापुर अपने घर जा रही थी तभी उसे अचानक प्रशव पीड़ा होने लगी। इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से जच्चा बच्चा को पाली पीएचसी पर भर्ती कराया गया जहां दोनों स्वस्थ हैं। लहरपुर जनपद सीतापुर निवासी छोटू ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ अजमेर से सोमवार शाम को रोडवेज बस पर सवार होकर घर के लिए निकला था। मंगलवार को रूपापुर में चलती बस में उसकी पत्नी को अचानक प्रशव पीड़ा होने लगी। जिसके बाद उसकी पत्नी ने चलती रोडवेज बस में बेटे को जन्म दिया। बस परिचालक ने एंबुलेंस को फोन कर जच्चा बच्चा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भर्ती कराया। जहां के चिकित्सक ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।