हरदोई जनपद के हरपालपुर थाना क्षेत्र के मड़ैया के मजरा धर्मपुर गांव निवासी एक महिला ने पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों पर घर मे घुसकर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच उपनिरीक्षक रफीक अहमद को सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार हरदोई जनपद के हरपालपुर थाना क्षेत्र के मड़ैया मजरा धर्मपुर गांव निवासी रोहित की पत्नी कोमल द्वारा थाने पर दी गयी तहरीर में कहा गया है कि पुरानी रंजिश के चलते गांव निवासी सुशील कुमार उर्फ टर्री ,श्याम सुंदर,जितेंद्र पुत्रगण राजपाल व राजपाल पुत्र नेकराम सहित चारो आरोपी अपने अपने हांथो में लाठी डंडे लेकर उसके घर मे घुस आए तथा गंदी गंदी गालियां देते हुए लाठी डंडों से मारने पीटने लगे।महिला ने बताया कि उसके शोर मचांने पर उसके परिजनों ने आकर बचाया।महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चारो आरोपियो के खिलाफ अभियोग दर्ज कर मामले की जांच उपनिरीक्षक रफीक अहमद को सौंप दी है।