हरदोई।तीन दिन पूर्व अरवल थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला ने घर मे घुसकर अश्लीलता करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी थी।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तीन दिन पूर्व बीती 21 जनवरी को प्रमोद कुमार पुत्र रामतीरथ पर घर मे घुसकर अश्लीलता करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी थी।हालांकि स्थानीय पुलिस इस मामले में पहले तो लीपापोती करने में जुटी रही लेकिन मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने पर आखिरकार पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घर मे घुसकर महिला से अश्लीलता का आरोपी गिरफ्तार
