पाली, हरदोई। पाली थाना पुलिस ने घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। आरोपी पर बीती 7 मई को एक गांव निवासी महिला ने घर में घुसकर छेड़छाड़ और गाली गलौज करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके महिला के न्यायालय में बयान कराए, जहां उसने बयानों में दुष्कर्म की भी बात कही। कोर्ट के आदेश पर विवेचना के दौरान धारा 376 की बढ़ोत्तरी की गई थी।
ज्ञात हो कि पाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बीती 7 मई को थाने में तहरीर देकर बताया था कि 6 मई की रात को वह घर में अकेली लेटी थी, उसके परिजन खेत पर गए हुए थे। तभी गांव निवासी नन्हें उर्फ श्यामवीर उसके घर में घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकतें की। किसी तरह उसने खुद को बचाया, जाते समय आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला ने परिजनों के आने पर सारा वाकया बताया। पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पीड़िता के न्यायालय में बयान कराए गए थे, बयानों में पीड़िता ने दुष्कर्म की भी बात कही। न्यायालय के आदेश पर विवेचना के दौरान मामले में दुष्कर्म की धारा 376 की बढ़ोतरी की गई। शुक्रवार को आरोपी नन्हें और श्यामवीर को थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।