हरदोई के पाली क्षेत्र के दरियापुर बलभद्र गावं में घर के बाहर बंधी भैंस को आधी रात में अज्ञात चोर पिकअप डाले में लादकर चुरा ले गए। आहट होने पर जागे पीड़ित ने पिकअप का पीछा भी किया लेकिन जब तक चोर फरार हो चुके थे। पीड़ित के मुताबिक भैंस की कीमत करीब एक लाख रुपये होगी।
पाली थाने के दरियापुर बलभद्र निवासी अवनीश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी भैंस घर के बाहर बंधी थी। सोमवार की रात करीब 12 बजे अज्ञात चोर भैंस को चुराकर पिकअप डाले में लादकर ले गए। आहट होने पर देखा तो भैंस गायब थी। इधर-उधर तलाश करने पर अज्ञात चोरों को डाले में लादकर भैंस को ले जाते देखा। पीछा करने पर चोर डाला लेकर पाली की तरफ भाग गए। पीड़ित ने बताया इससे पहले भी उसकी भैंस चोरी हो चुकी हैं। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।