हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र के बराही गांव में एक महिला का शव उसके अपने ही घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतका के भाई ने अपने बहनोई समेत अन्य लोगों पर चार बेटियां होने के चलते बहन को मार देने का आरोप लगाया है।पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।
कछौना थाना क्षेत्र के बराही गांव में यशोदा 31 पत्नी रामसिंह उर्फ पिंटू का शव उसके अपने ही घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। घटना की सूचना मिलते हैं परिजनों में कोहराम मच गया।मामले की सूचना पाकर सीओ बघौली वीके दुबे कछौना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार यादव के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरा और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के भाई बालगोविंद पुत्र चुन्नीलाल निवासी पुरवा थाना बघौली ने अपने बहनोई समेत अन्य लोगों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। बाल गोविंद ने बताया कि उसकी बहन का विवाह करीब 10 साल पहले हुआ था।उसकी बहन से चार बेटियां है जिनमे 7 साल की अनामिका 4 साल की आकांक्षा 3 साल की दीपाली व एक 6 माह की पुत्री है। बाल गोविंद का आरोप है कि चार बेटियां होने के चलते उसका बहनोई व अन्य ससुराली जन ताना मारते थे कि वह दूसरी शादी कर लेंगे इसको पुत्र नहीं हो रहा है।भाई का आरोप है इसी के चलते इन लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी है और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।