हरदोई। हरदोई में घटिया सड़क निर्माण मामले में तत्कालीन SE सुभाष चंद्र, ExEn सुमंत कुमार, शरद कुमार मिश्र, AE राजवीर सिंह, संतोष कुमार पांडे, जीएन सिंह, रितेश कटियार व कृष्णकांत मिश्र को निलंबित किया गया है। JE में मोहम्मद शोएब, राजीव कुमार, अमर सिंह, रुचि गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, अवधेश कुमार गुप्ता, मकरंद सिंह यादव और वीरेंद्र प्रताप सिंह पर कार्रवाई हुई है।