रिपोर्ट: शोभित मिश्र
हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के रूपापुर में एक हार्डवेयर की दुकान से दिनदहाड़े चोरों ने 50 हजार चोरी कर लिए। चोर बाइक से दुकान पर आए और दुकानदार जब तक सामान लेने अंदर गया चोरों ने काउंटर की रैक से रुपए चोरी कर लिए। पीड़ित दुकानदार ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
पाली थाना क्षेत्र के फरिगहना गांव निवासी अभिषेक कुमार पुत्र प्रभु कुमार ने बताया कि उसकी रूपापुर में मशीनरी व हार्डवेयर की दुकान है। दुकान पर रविवार दोपहर को बाइक से तीन अज्ञात लोग आए और सामान मांगने लगे। वह दुकान के अंदर सामान लेने गया, इसी दौरान काउंटर की रैक में रखे 50 हजार रुपए ग्राहक बनकर आए चोरों ने चोरी कर लिए। उसने काफी खोजबीन की पर कोई पता नहीं चला। पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि मामले की तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।