कछौना, हरदोई। लखनऊ पलिया एनएच 731 से गौहानी संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें गौहानी ग्राम सभा के ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में बरती जा रही अनिमितताओं की शिकायत शासन से की है। बताते चले वर्तमान समय में लखनऊ पलिया हाईवे एनएच 731 से गौहानी संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत चल रहा है। इसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। गौहानी ग्राम सभा में नाली निर्माण कार्य में अनिमितताएं बरती जा रही है। जिससे भविष्य में समुचित जल निकासी की व्यवस्था न होने पर जल भराव की समस्या खड़ी हो जाएगी। नाली निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। आबादी क्षेत्र में सड़क आरसीसी का निर्माण मानक के अनुसार नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण शिवदयाल, सिपाही लाल, ग्राम सेवक, वीरेंद्र कुमार, शिवम वर्मा, अरुण कुमार, दीपक वर्मा आदि ने पूरे मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता