शाहाबाद हरदोई।जनपद के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में 4 माह पूर्व हुई विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के पिता की लिखित तहरीर पर लिखी गई दहेज हत्या में थाना पुलिस ने वांछित चल रहे आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।आपको बता दें मृतका के पिता ने 14 अगस्त को थाने पर लिखित सूचना देकर थाना क्षेत्र के ग्राम गौधरा निवासी पुत्री के पति आलेश, जेठ रामनिवास,जेठानी रूमा, सास ज्ञानवती ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी पुत्री को मारपीट कर जान से मार दिया है। थाना पुलिस ने मृतका के पिता की लिखित तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी। रविवार को दोपहर 2:00 बजे एसआई रामलखन ने आरक्षी विजय कुमार के साथ मृतका के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।