हरदोई। हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में पिछली 9 चोरियों का खुलासा करने में पुलिस कामयाब नहीं हो सकी। बावजूद इसके चोरियों का सिलसिला फिर तेज हो गया है । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निहालगंज निवासी प्रदीप पुत्र रामदुलारे के अनुसार उसका मोहल्ले में ही लकड़ी का एक खोखा रखा है जिसमें वह परचून का काम करता है। 18 अक्टूबर की रात्रि में चोरों ने उसकी लकड़ी की दुकान का ताला तोड़कर काफी सामान चोरी कर लिया। जिसकी कीमत लगभग ₹10,000 है। प्रदीप के अनुसार वह शाहाबाद कोतवाली में तहरीर भी दे आया परंतु पुलिस द्वारा उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। न ही मौके पर कोई सिपाही जांच करने के लिए पहुंचा। आपको बता दें एक माह पहले शाहाबाद कोतवाली में तेजी के साथ चोरी का सिलसिला शुरू हुआ था। जिसमें चोरों ने नौ दुकानों और घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी कर डाली परंतु पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई । हां इतना जरूर हुआ कि चोरी की घटनाएं कुछ थम गई थी लेकिन एक माह बाद फिर से चोरी की घटनाएं शुरू हो गई है।
रिपोर्ट पंकज मिश्रा