हरदोई में सोशल मीडिया पर एक पुत्र के अपने वृद्ध पिता को बेरहमी से पीटने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुत्र अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं वीडियो पर दे रहे हैं। हरदोई में लगातार सोशल मीडिया पर मारपीट के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। वृद्ध पिता की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी पुत्र की तलाश भी तेज कर दी है हरदोई के ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी विवाद काफी बढ़ता जा रहा है लगातार पुलिस द्वारा विवादों में कार्यवाही भी की जा रही है लेकिन उसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहे है। हरदोई में दिन पर दिन मारपीट और विवाद के मामले प्रकाश में आ रहे हैं।
पुलिस युवक की कर रही तलाश
हरदोई जनपद के पिहानी थाना क्षेत्र के ईटारा गांव में एक पुत्र ने अपने वृद्ध पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुत्र द्वारा अपने वृद्ध पिता को लात घुसो से जमकर पिटाई की। सड़क पर पुत्र की जा रही पिता की पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।इटारा के मजरा रंधपुरवा के रहने वाले श्री राम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई राजीव द्वारा उसके पिता धर्म गज को बेवजह गालियां दे रहा था।पिता ने पुत्र द्वारा दी जा रही गाली गलौज का विरोध किया तो छोटे भाई ने पिता की जमकर पिटाई कर दी।पिहानी थाना अध्यक्ष सुनील दुबे ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है।अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।