हरपालपुर,हरदोई।घर से बाजार जा रहे युवक को फोन पर बुलाकर गाली गलौज व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के बेहटा रम्पुरा गांव निवासी गौरव सिंह तोमर पुत्र राजेश ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार की शाम करीब 7:20 बजे वह चाऊंपुर बाजार से अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के ही जतिन ने फोन करके उसको नदी के किनारे बुलाया।जहां पर मौजूद जतिन व उसके साथी फर्रुखाबाद जनपद निवासी गोलू दुबे,कठेठा गाँव निवासी सुमित त्रिपाठी तथा अज्ञात लोग गाली-गलौज करने लगे।गाली देने से मना करने पर उन्होंने लात-घूंसो व लाठी-डंडों से मारा पीटा तथा जतिन द्वारा पीड़ित के सीने पर तमंचा लगाया गया।सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।पुलिस तहरीर के आधार पर तीन नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि अभियोग दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।