Graminsaharalive

Top News

गाली गलौज करने से माना करने पर दबंगों ने युवक की लाठी डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल

गाली गलौज करने से माना करने पर दबंगों ने युवक की लाठी डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल

हरदोई में सोशल मीडिया पर एक दिन में मारपीट का दूसरा मामला सामने आया है।सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।हरदोई में लगातार युवकों की दबंगई बढ़ती जा रही है।अक्सर शाम को शहर के आसपास व शहर के अंदर युवकों के आपस में मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला हरदोई से एक बार फिर निकल कर सामने आया है। जहां ढाबे पर बैठे खाना खा रहे एक युवक पर चार दबंग युवकों को द्वारा लाठी डंडे से हमला बोल दिया।दबंग को द्वारा खाना खा रहे युवक की लाठी डंडों से जमकर पिटाई की गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल हो रहे वीडियो के बाद शहर में पुलिसिंग व्यवस्था की पोल भी खुल गई है। शहर में 24 घंटे में यह दूसरा वायरल वीडियो मारपीट का है। पहले वीडियो में कोतवाली गेट के सामने एक दबंग ने दूसरे युवक की पिटाई की थी जिसका भी वीडियो वायरल हुआ था।

जांच में जुटी पुलिस,एक गिरफ्तार

हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर सूर्य ढाबे पर दबंग युवकों द्वारा एक युवक को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दबंग युवक एक युवक की जमकर पिटाई कर रहे हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक ढाबे पर बैठकर खाना खा रहा था कि तभी वहां पहुंचे दबंग युवक उसके पास बैठकर गाली गलौज कर हुड़दंग काटने लगे जिसका विरोध करने पर युवकों ने युवक की पिटाई की है और बाद में बाइक पर बैठकर फरार हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कार्यवाही शुरू कर दी है।सांडी कस्बे के मोहल्ला सरायमुल्लागंज का रहने वाला रऊफ अहमद ढाबे पर बैठकर खाना खा रहा था इसी दौरान गाली देने से मना करने पर नाराज युवकों ने लाठी डंडों से जमकर पिटाई की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। मिली जानकारी के मुताबिक सांडी कस्बे के ही रहने वाले राजन शुक्ला, अंकित वर्मा, राजू शुक्ला और अमन गुप्ता दो बाइक पर सवार होकर ढाबे पहुंचे थे। उनके द्वारा यह मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने रऊफ की तहरीर के आधार पर दबंग युवकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस द्वारा मारपीट के मामले में अमन गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

error: Content is protected !!