शाहाबाद हरदोई। सुहागपुर गांव में नदी में नहाने गया 14 वर्षीय किशोर डूब गया। जिसका 18 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरी रात्रि ग्रामीण गोताखोर और नाव के माध्यम से लोग डूबे हुए किशोर को खोजते रहे परंतु कोई पता नहीं चल सका। ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई प्रशासन की ओर से घटनास्थल पर कोई नहीं पहुंचा। हल्का इंचार्ज लाखन सिंह मौके पर जरूर पहुंचे हैं। शाहाबाद कोतवाली के ग्राम सुहागपुर के रहने वाले सर्वजीत का 14 वर्षीय पुत्र आशीष अपने तीन दोस्तों के साथ गांव से निकली गर्रा नदी में नहाने गया था। सभी दोस्त गहरे पानी में चले गए तीन दोस्तों ने अपनी जान बम मुश्किल बचाई परंतु आशीष कामयाब नहीं हो सका और गहरे पानी में चला गया। जान बचाकर घर पहुंचे दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन नदी की ओर दौड़े और आशीष को ढूंढने का काफी प्रयास किया परंतु आशीष नहीं मिल सका। ग्रामीणों ने नाव के सहारे से और गोताखोरों ने नदी में कूद कर देर रात तक आशीष को ढूंढा परंतु आशीष का पता नहीं चल सका। नदी के किनारे आशीष के कपड़े और मोबाइल रखा हुआ मिला है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई परंतु प्रशासन की ओर से घटनास्थल पर कोई नहीं पहुंचा। पुलिस की ओर से उप निरीक्षक लाखन सिंह हमराही सिपाही के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से आशीष का शव ढुंढवाते रहे। पूरी रात्रि किलकीली, हाजीपुर एवं पाली तक लोग आशीष की तलाश करते रहे सुबह से फिर आशीष के शव की तलाश शुरू कर दी गई है।