पाली, हरदोई। नगर पंचायत पाली के सभागार में बुधवार को बोर्ड बैठक गर्मा-गर्मी के साथ हुई। बोर्ड बैठक में दो महिला सभासद अनुपस्थिति रहीं, सभासद प्रतिनिधियों को बैठक में एंट्री नहीं मिली। बोर्ड बैठक में बैठे सफाई नायक को सभासदों के एतराज के बाद चेयरमैन ने भगा दिया।
नगर पंचायत पाली के सभागार में चेयरमैन रिजवान खां की अध्यक्षता में बुधवार को बोर्ड बैठक आयोजित हुई। बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी जयप्रकाश सिंह यादव ने गत बोर्ड बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की तथा आय व्यय का लेखा जोखा रखा। सभासदों की ओर से कई प्रस्तावों को बोर्ड बैठक में रखा गया। बैठक में मोहल्ला सुलह सराय के सभासद राजन शुक्ला ने पटियानीम स्थित सार्वजनिक संस्कार भवन में शौचालय एवं स्नान घर निर्माण को कहा, जिस पर अध्यक्ष और ईओ की तरफ से कोई जवाब न मिलने पर बोर्ड बैठक में माहौल गरमा गया। सभासद और चेयरमैन के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। राजन शुक्ला ने कड़े शब्दों में कहा कि यह जनहित का काम है, नगर के एकमात्र स्थाई संस्कार भवन में शौचालय और स्नान घर न होने से हिंदू समुदाय के लोगों को समस्या होती है। बहुसंख्यक समुदाय के व्यक्ति की मृत्यु के बाद एकादशा व अन्य कई संस्कार यहां संपन्न होते हैं। इस दौरान यहां आने वाली महिलाओं और पुरुषों को तमाम प्रकार की समस्याएं होती हैं। इसलिए संस्कार भवन में शौचालय एवं स्नान घर का निर्माण अविलंब कराया जाए। राजन शुक्ला के कड़े रूख को देखकर अध्यक्ष रिजवान खां नरम पड़ गए और संस्कार भवन जाकर मुआयना किया। चेयरमैन ने सभासद राजन शुक्ला को जल्द शौचालय एवं स्नान घर का निर्माण कराने का आश्वासन दिया और सार्वजनिक तौर पर तीखा रुख न अपने का आग्रह किया। वहीं राजन शुक्ला ने पीएफएमएस के जरिए अब तक किए गए सभी भुगतानों का विवरण भी मांगा है। बोर्ड बैठक में बाजार वार्ड से महिला सभासद रितु गुप्ता व रामनगर वार्ड की सभासद रश्मि कुशवाहा अनुपस्थिति रहीं। राजन शुक्ला ने बोर्ड बैठक में न पहुंचने वाली दोनों सभासदों को रिकॉर्ड में भी अनुपस्थित करने को कहा, जिसको ईओ ने जायज बताया। सभासदों के प्रतिनिधियों को बोर्ड बैठक में एंट्री नहीं मिली। सफाई नायक गुलजार खां के बोर्ड बैठक में बैठने पर सभासदों ने कड़ा ऐतराज जताया, जिसके बाद अध्यक्ष रिजवान खां ने सफाई नायक गुलजार खां को बोर्ड बैठक से भगा दिया। पूरी बोर्ड के गर्मा गर्मी के साथ हुई। ज्ञात हो कि बीते माह की 22 तारीख को नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई थी, जिसमें कई महिला सभासद अनुपस्थिति रहीं। महिला सभासदों के घर पर रजिस्टर भेज कर बोर्ड की कार्रवाई पर हस्ताक्षर करवाए गए। कस्बे के मोहल्ला बिरहाना निवासी मोहित मिश्रा ने इससकी डीएम से शिकायत की और बोर्ड की कार्रवाई निरस्त कर चेयरमैन व ईओ पर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके कारण बुधवार को हुई बोर्ड बैठक में सभी नियम कायदों का ख्याल रखा गया।