Graminsaharalive

Top News

गणेश जी की महाआरती में उमड़ी भक्तों की भीड़

गणेश जी की महाआरती में उमड़ी भक्तों की भीड़

शाहाबाद हरदोई। नगर के राम वाटिका मैदान में चल रहे गणेश महोत्सव के दूसरे दिन गणपति बप्पा की महा आरती में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। शाम को गणेश पूजन आरती के बाद छप्पन भोग का प्रसाद भोग गणपति महाराज को लगाया गया। मेहमान कलाकारों द्वारा बिहारी जी के भजनों ने समा बांध दिया।कस्बे के राम वाटिका में चल रहे पंच दिवसीय गणेश महोत्सव के दूसरे दिन काशी व लखनऊ आए कुशल पुरोहितों और ब्राह्मणों ने आयोजकों द्वारा गणेश जी का मंत्रोपचार के साथ पूजन करवाया। उसके बाद गणेश जी की महा आरती हुई ।महाआरती में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। महा आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।शाम को गणपति पूजन और आरती के साथ गणपति जी को छप्पन भोग लगाया गया। तत्पश्चात बिहारी जी सकीर्तन मंडल के मेहमान कलाकारों द्वारा एक शाम बिहारी जी के नाम का आयोजन किया गया।जिसमें मेहमान कलाकार, गायकों ने बांके बिहारी के भजनों से समां बांध दिया।भजन कीर्तन में कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गईं।भक्तगण देर रात्रि तक बिहारी जी के भजनों पर झूमते और थिरकते देखे गए। इस अवसर पर आयोजक मंडल के प्रकाश रस्तोगी,विश्वनाथ बाजपेई,अनिल मराठा,रमन गुप्ता,पंकज गुप्ता,दीपक वर्मा,बलराम रस्तोगी,रमेश गायकवाड,यश वर्मा,मोहित सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!