Graminsaharalive

Top News

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक सेमरिया में बाल काव्य प्रतियोगिता आयोजित,प्रतिभागी बच्चो को किया गया पुरुस्कृत

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक सेमरिया में बाल काव्य प्रतियोगिता आयोजित,प्रतिभागी बच्चो को किया गया पुरुस्कृत

हरदोई। शिव शंकर डेवलपमेंट सोसाइटी व रेडियो जागो 90.4 एफएम के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सेमरिया स्थित शहीद स्मारक पर क्षेत्र की नीलम नदी पुनरोद्धार जागरूकता अभियान को लेकर एक बाल काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों ने अपनी कविताएँ प्रस्तुत कर जल, जीवन व जंगल और पर्यावरण संवर्धन से लेकर सूखी पड़ी नीलम नदी की स्थिति को पर प्रस्तुति की
नदियों की स्थिति पर स्कूली छात्रों की कविताएं सुनकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बच्चो को पुरुस्कार स्वरूप नकद धनराशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने सेमरिया शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ के साथ काव्य प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से नये विचारों की प्रेरणा मिलती है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित लोगों से मतदाता बनकर शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूती देने की अपील की। बीएसए ने बच्चों से पढ़ाई के साथ पर्यावरण संरक्षण, पानी बचाने, पेड़-पौधों के प्रति जागरूक होने की भी अपील की। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ ने कहा कि नीलम नदी के पुनरोद्धार के लिए नदी के आसपास के लोगों को भी जागृत होना होगा। उन्होंने कहा कि नदियां और तालाब आज सबसे बड़े जलस्रोत हैं इसलिए नदी-पोखरों को शासन प्रशासन के साथ जन सहभागिता से संरक्षित करना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि नीलम नदी के पुनरोद्धार जागरण के लिए प्रयास जारी रहेंगे और जनपद की अन्य नदियों को भी जनजागरण अभियान में शामिल किया जाएगा। लोकगायक अरविन्द मिश्र चर्चा व युवा कवयित्री पल्लवी मिश्र ने पर्यावरण संरक्षण पर काव्य पाठ किया।
कवयित्री सीमा गुप्ता ने निर्णायक मण्डल की अध्यक्षता करते हुए कल्पना तिवारी और बरखा सिंह के मूल्यांकन के आधार पर ज्ञानस्थली इंटर कालेज हरपालपुर की छात्रा रूबी को प्रथम, महत्मा गांधी इंटर कालेज पलिया की छात्रा अनीता को द्वितीय और जीनियस पब्लिक स्कूल हरपालपुर के छात्र शौर्य को तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया। महात्मा गॉंधी इंटर कालेज पलिया की मीनाक्षी को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।संचालन महेश मिश्र ने किया। कार्यक्रम में स्काउट गाइड जिला कमिश्नर डा. पंकज वर्मा, शिक्षिका रागिनी गुप्ता, सरस्वती सदन की लाइब्रेरियन सीमा मिश्र, अजय पाठक, प्रधानाचार्य ब्रजेश सिंह, अंशुल द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

9450865770 सवायजपुर, हरदोई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!