Graminsaharalive

Top News

गंदगी और सड़ांध के बीच जी रहे हैं फिरोजपुर खुर्द के वाशिंदे

गंदगी और सड़ांध के बीच जी रहे हैं फिरोजपुर खुर्द के वाशिंदे

शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत फिरोजपुर खुर्द के वाशिंदे नरकीय जीवन जी रहे हैं। लेकिन लाख शिकायतों और मन्नतों के बाद भी गांव को सड़क नहीं मिल सकी। सड़ांध और कीचड़ युक्त गलियों से ही लोग निकलकर अपनी दिनचर्या में व्यस्त हो जाते हैं। शाहाबाद ब्लॉक का फिरोजपुर खुर्द गांव नरक से भी बदल हो चुका है। यहां सालों से सड़कों पर काम नहीं हुआ है। सड़के पूरी तरह से जमींजोद हो गई हैं। कुछ महीने पूर्व निर्माण के नाम पर गलियों के किनारे मानक विहीन नाली बनाकर काम छोड़ दिया गया। यह नालियां भी पूरी तरह से टूट गई है और गलियों में घरों का गंदा पानी भरा हुआ है जिससे ग्राम वासियों को गुजरना पड़ रहा है। चित्र में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से एक बाइक सवार अपनी बाईक को निकाल कर अपने गंतव्य तक जाने का प्रयास कर रहा है। केवल यही सड़क गांव की नहीं है लगभग सभी गलियां पूरी तरह से बदहाल हो चुकी हैं और इससे भी बुरी हालत में हैं ।लेकिन लाख प्रयासों के बाद भी प्रधान द्वारा गलियों में खड़ंजा नहीं विछवाया जा सका। इस सिलसिले में तमाम बार लोग शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी से भी लिखित रूप से शिकायत कर चुके हैं लेकिन गांव के लोगों को सड़कें नसीब नहीं हो सकीं । गंदगी और सड़ांध के बीच रहना ग्राम वासियों की आदत बन चुकी है। इन्हीं दलदलयुक्त गलियों से लोग गुजरते हैं और नन्हे मुन्ने बच्चे भी इन्हीं गलियों से गुजर कर स्कूल पहुंचते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!