हरदोई जिले में हरपालपुर थाना क्षेत्र के बांध पुरवा मजरा निकारी में खेतों पर धान की बालियां बीन रही एक किशोरी को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए किशोरी की मां ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के बाँधपुरवा मजरा निकारी गांव निवासी साधूराम की पत्नी चंद्रावती ने थाने पर दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव निवासी उदय प्रताप पुत्र सोवरन ,रानी पत्नी उदयप्रताप,ऋषिकांत पुत्र उदय प्रताप ने उसकी 12 वर्षीय पुत्री बबली को उस समय लाठी डंडों व लात घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया जब वह खेत मे धान की बालियां बीन रही थी।किशोरी द्वारा शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच उपनिरीक्षक रफीक अहमद को सौंपी गई है।