हरदोई। सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड 2 सतीश कुमार के निर्देशन में विभिन्न प्रतिष्ठानों के निरीक्षण किए गए और कुल 5 नमूने पनीर के संग्रहित किए गए।
विस्तृत विवरण राठौर मिष्ठान भंडार तरियावा से पनीर का सैंपल ,सुनील मिष्ठान भंडार टड़ियों से पनीर का सैंपल, आवास विकास कॉलोनी हरदोई से पनीर का सैंपल ,दयाराम स्वीट्स से पनीर का सैंपल व किसान दूध डेरी रईसों से पनीर का सैंपल। संग्रहित नमूनों को जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं जांच रिपोर्ट आने पर नियमअनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी । साथ ही खाद्य कारोबारकर्ताओं को सचेत किया गया की किसी भी दशा में अधोमानक व मिलावटी पनीर की बिक्री न की जाए। उपरोक्त खाद्य सचल दल खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह, अनिरुद्ध गंगवार ,सुभाष मौर्य , अनुराधा कुशवाहा व रामकिशोर सम्मिलित थे