रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता
हरदोई। ग्रामीण सहारा की खबर का संज्ञान लेते हुए कछौना नगर पंचायत अध्यक्ष राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज ने नगर कछौना में खराब पड़ी हाईमास्ट लाइटों को ठीक करने का कार्य गुरुवार को शुरू करा दिया। जिससे नगरवासी प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर रोशन हो जाए। कस्बे में सैकड़ो की संख्या में हाईमास्ट लाइटों को के जनप्रतिनिधियों व नगर विकास विभाग ने सार्वजनिक स्थलों पर लगाई थी। जिसमें लगभग दो दर्जन हाईमास्ट लाइटें खराब पड़ी थी। नगर में हाइड्रा न होने के कारण काफी दिनों से लाइटें ठीक नहीं हो पा रही थी। जिससे नगरवासियों को ओरेशनी उठानी पड़ रही थी। इसको लेकर ग्रामीण सहारा ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।नगर अध्यक्ष ने हाइड्रा की व्यवस्था कर विद्युत कर्मी इलेक्ट्रीशियन पंकज कुमार कश्यप उर्फ शैवाल, शिवम ने कस्बे में स्थिति खराब पड़ी हाईमास्ट लाइटों को ठीक करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते सुठेना तिराहे पर स्थित खराब पड़ी हाई मास्ट लाइट, दुर्गा मंदिर के पास रेलवे गंज, छुट्टा मियां के घर के सामने, तारा मार्केट के पास लाइटें के सही कर दी गई। संविलियन विद्यालय प्रांगण में, इमलीपुर के रेलवे स्टेशन पर राजकुमार के घर के सामने, क्रांतिवीर सिंह उर्फ रैना के घर के पास आदि ठीक कराई जा रही है। वहीं लखनऊ हाईवे मार्ग पर सिंह नर्सिंग होम के पास, शिव मनिका मार्केट में लगी हाई मास्ट लाइटों को हाईवे पर कार्य कर रही कार्यदायीं संस्था पीएनसी के ठेकेदारों ने क्षतिग्रस्त कर दी, जिन्हें ठीक कराना व लगना मुनासिब नहीं समझा। दर्जनों में लाइटें गायब हैं, केवल पिलर रह गए हैं। सोलर लाइटों में बैट्री गायब होने से व रिजेक्ट कर देने के कारण शो पीस बनी है। खराब पड़ी लाइटों के ठीक होने से नगर रोशन हो गया है।